CBSE बोर्ड सिलेबस में अक्सर बदलाव होता रहता है, कुछ सालों पहले क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स को मैथ बेसिक और स्टैंडर्ड में से एक विषय की पढ़ाई का ऑप्शन दिया गया था लेकिन अब CBSE साइंस और सोशल साइंस में भी… स्टैंडर्ड और एडवांस्ड में से किसी एक को सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा।
CBSE क्लास 9वीं और 10वीं का सिलेबस अगले सेशन यानी 2026-27 से बदला जाएगा, CBSE की करिकुलम कमेटी में इन विषयों को लेकर 2 स्तरीय मीटिंग हुई. मीटिंग में साइंस और सोशल साइंस को लेकर फैसला लिया गया, बोर्ड की गवर्निंग बॉडी इसको लेकर आखिरी फैसला लेगी। इस बदलाव के फ्रेमवर्क को लेकर नई योजना तैयार की जाएगी, दोनों विषयों के सिलेबस और परीक्षाओं से संबंधित डिटेल्स पर फोकस किया जाएगा। CBSE बोर्ड NCERT की नई किताबों का इंतजार कर रहा है, साइंस और सोशल साइंस की नई किताबें नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के हिसाब से तैयार की जा रही हैं
स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का प्रेशर कम होगा
CBSE बोर्ड 10वीं मैथ की तरह… 9वीं से ही साइंस और सोशल साइंस के.. दो ऑप्शन देने का फैसला… राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए लिया गया है… नई शिक्षा नीति में साफ कहा गया है कि… सभी विषयों को 2 लेवल पर ऑफर किया जा सकता है… इससे स्टूडेंट्स कुछ विषयों की पढ़ाई स्टैंडर्ड लेवल पर… और अन्य की एडवांस्ड लेवल पर कर सकते हैं… इससे स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का प्रेशर कम होगा।