दुर्ग | CG BREAKING: ज़िले के जेवरा सिरसा में देर रात दो पक्षो में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि कार में आग लगा दी गई,
दरअसल जेवरा सिरसा में दो पक्षों के बीच बीते दो दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार की रात दोनों पक्षों के बीच जमकर गालीगलौज और मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी. मारपीट और विवाद की इस घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आई थी. मंगलवार सुबह फिर से दोनों पक्षों में आक्रोश देखा गया. देर शाम को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना गहरा गया कि घर में तोड़फोड़ के साथ खड़ी कार में आग लगा दी गई.
घटना की सूचना के बाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष भिड़ते नजर आए. जिन्हें पुलिस ने बीचबचाव कर रोकने की कोशिश की. काफी देर तक इलाके में तनातनी का माहौल रहा. काफी हंगामें के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया.घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जेवरा सिरसा चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. प्रार्थिया सुभद्रा गोस्वामी की शिकायत पर पुलिस ने मनोज यादव, प्रकाश यादव और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. वहीं शिवानी यादव की शिकायत पर सोनिया गोस्वामी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.