लाला सिंह ठाकुर, बेमेतरा। CG NEWS : बेमेतरा में 3 दिसंबर को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में एक विशाल हिंदू जन आक्रोश सभा और रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समीप सिग्नल चौक, रायपुर रोड पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। रैली के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों, जैसे लक्षित हत्याएँ, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध, मंदिरों पर हमले और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास जी पर देशद्रोह का आरोप जैसी घटनाओं के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया गया। सभा में सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने बांग्लादेश में हो रहे हमलों को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया और इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर तक पैदल मार्च किया। इस मार्च में राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और उत्पीड़न को रोकने की मांग की गई। कार्यक्रम में हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों और आम जनता ने हिस्सा लिया और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समर्थन दिया।