BIG BREAKING : सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का बुधवार को हैदराबाद में प्रीमियर हुआ, जिसमें भगदड़ मच गई। संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये अफरा-तफरा तब मची, जब स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ी।
प्रीमियर की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी महिला
जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान दिलसुखनगर की रेवती के रूप में हुई है। महिला अपने पति भास्कर और दो बच्चों के साथ फिल्म के प्रीमियर देखने के लिए गई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे करीब एक्टर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और उस अफरा तफरी के दौरान महिला की मौत हो गई।
Stampede like situation in Hyderabad after Laththi Charge during #Pushpa2 premiere. A kid lost consciousness & his well being is still not known.
Celebrating heros to level of this much is brutally sick🙄
Will #AlluArjun take responsibility fr this? pic.twitter.com/VbkpmRFqrW
— Avishek Goyal (@AG_knocks) December 4, 2024