बैतूल | BIG NEWS : बैतूल के शाहपुर मे शासकीय महाविद्यालय के पास बुधवार दोपहर एक युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी हैं.
बता दें पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल लाया। वही बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार को भी आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था. लेकिन इस दौरान पटरी पर युवक लेटा देख ग्रामीणों ने उसे समझाइश देकर वहां से भगा दिया था।
शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर सूरज बारस्कर का निवासी चापड़ा उम्र 20 साल का शव मिला है। संभावना जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की है। युवक मंगलवार को भी आत्महत्या करने के लिए पहुंचा था लेकिन ग्रामीणों ने उनसे भगा दिया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। फिलहाल युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।