सरदारपुर- धार. BREAKING : मध्यप्रदेश में आज राजगढ़ के चार प्रतिष्ठानो पर इनकम टैक्स ने छापामार कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई सोने-चांदी आभूषणों की दुकानों पर की जा रही है। अभी इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी हैं। जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उसमें कांतिलाल शांतिलाल ज्वेलर्स, एमवी ज्वेलर्स, केसर ज्वेलर्स तथा एसवी ज्वेलर्स है। बताया जा रहा है कि आज गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इनकम टैक्स की टीमें 2-3 से चार पहिया वाहनों में राजगढ़ पहुंची तथा राजगढ़ के सुभाष मार्ग स्थित 3 प्रतिष्ठानों पर तथा मैन चौपाटी स्थित एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद है। राजगढ़ के व्यस्ततम बाजार में हो रही कार्रवाई से कौतूहल का विषय बना हुआ है।