अतुल शर्मा, दुर्ग। CG Viral Video : प्रदेश का सरकारी अस्पताल जहां लोग इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन जब इस सरकारी अस्पताल में चिकन की पार्टी होने लगे और अस्पताल के डॉक्टर केबिन में चिकन बनने लगे तो क्या कहेंगे, आप ठंड के इस मौसम में जिले के ही अस्पताल में जमकर मुर्गा भात के पार्टी चली डॉक्टर ने खूब मुर्गा भात का लुफ्त उठाया, इतना ही नहीं मुर्गा कहीं बाहर से नहीं आया था बाकायदा चूल्हे में रखकर कढ़ाई में कम से कम आधे घंटे तक उसे पकाया गया और मरीज पास बैठे-बैठे मुर्गे की खुशबू लेते रहे।
इन्हें भी पढ़ें : CG teacher viral video : शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे गुरूजी, वीडियो वायरल होते ही हुए निलंबित
दुर्ग से एक मुर्गा भात वाला मामला आया है, जहां सरकारी अस्पताल में देर रात तक मुर्गा पार्टी चलती रही। दरअसल यह पूरा मामला दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के कन्हारपुरी स्थित सरकारी अस्पताल पीएचसी सेंटर का है। जहां देर शाम जमकर मुर्गा भात पार्टी चली इसमें डॉक्टर प्रोग्राम मैनेजर कम्पाउंडर सहित 13 कर्मचारियों ने जमकर मुर्गा भात का लुफ्त उठाया पार्टी का मुर्गा पार्टी का यह दौर दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ और देर शाम तक चलता रहा।
आपको बता दे क़ सुबह 10:00 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस पीएचसी सेंटर को अस्पताल को दोपहर में ही बंद कर दिया गया था। अस्पताल बंद होते ही एक वार्ड में मरीज के लिए लगे बेड के बगल में चूल्हे पर मुर्गा काटा गया, फिर बड़ी शिद्दत से मुर्गे को तेल में फ्राइ कर तमाम मसालो के साथ बनाया गया, दूसरे वार्ड में पत्तल और चावल रखकर 6 कर्मचारी स्वादिस्ट मुर्गे का इंताजर कर रहे थे, इसके बाद पांच कर्मचारी टेबल सजाने में लग गए जैसे-जैसे शाम को ठंड बढ़ने लगी पार्टी पूरे शबाब पर चलने लगी मुर्गा भात का लुफ्त उठाते हुए,अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर को आप वीडियो में देख सकते है। इस तरह सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और तमाम कर्मचारी उंगलियां चैट कर मुर्गा और भात का जमकर आनंद ले रहे है डॉक्टरों की शक्ल देखकर ऐसा लग रहा है। कि जीवन तो केवल मुर्गा भात खाने के लिए ही बना है। लेकिन डॉक्टरों को इस मुर्गा भात पार्टी पर उसे वक्त पानी फिर गया, जब उनका मुर्गा खाते हुए वीडियो वायरल हो गया।
अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनोज दानी ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, आपको बता दें किसके पहले भी इसी तरह दुर्ग जिले के धमधा में दो बार शराब पार्टी और चिकन पार्टी का वीडियो सामने आया था जिसके बाद कर्मियों को बर्खास्त किया गया था और निलंबन की कार्यवाही भी की गई थी फिलहाल इस मामले पर क्या कार्रवाई होती है यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।