Chhattisgarh: धमतरी जिले में जंगली जानवरों के आतंक से लोग परेशान हैं, नगरी ब्लॉक के सिंगपुर क्षेत्र में तेंदुए ने घर में सो रही बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया है, सुबह जंगल में महिला की क्षत विक्षत रूप में लाश मिली है। यह पूरी घटना सिंगपुर परिक्षेत्र के ग्राम मड़ेली की है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : घर में सो रही बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत, इन गांवों के लिए अलर्ट जारी
जानकारी के मुताबिक, सिंगपुर मड़ेली निवासी 70 वर्षीय सुखवती कमार बिना दरवाजे के मकान में सो रही थी, तभी तेंदुए ने घर में घुसकर महिला घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया और उसे अपना शिकार बनाया है जिससे उसकी मौत हो गई है। वन विभाग ने मृतक के परिवार को 6 लाख की आर्थिक मदद देने की बात कही है।