रायपुर | CG: रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित जैतूसाव मठ में आज श्रीराम विवाह उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। मठ परिसर में प्रभु श्रीराम, माता सीता, तीनों भाईयों और माताओं को सुगंधित तेल, चंदन और हल्दी का लेप लगाकर विवाह की रस्में पूरी की गईं।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने “खुशी का दिन है खुशियां मनाएंगे,” “मेरी प्यारी सी बनेगी दुल्हनियां” और “रामजी बन गए दुल्हा राजा” जैसे मंगल गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। छत्तीसगढ़ी विवाह गीत “सीताज कनपुरहीन अऊ राम अवधपुरीहा” ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सभी श्रद्धालुओं और मठ के सदस्यों ने सुगंधित फूलों, वस्त्रों और आभूषणों से प्रभु का अलौकिक श्रृंगार किया। क्षेत्र की महिलाओं ने भी सज-धज कर कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में प्रसाद वितरण कर आयोजन का समापन हुआ।