धर्मेंद्र यादव, धमतरी। CG CRIME : जिले सुबह गंगरेल के पास जंगल में सात दिनों से लापता युवक की लाश मिली है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें : CG Teacher Suspended : खबर का असर: शराब पीकर स्कूल पहुंचा था शिक्षक, DEO ने किया निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार, पद्मपुर सिहावा निवासी 55 वर्षीय बीरेन्द्र कुमार देवांगन की पहचान कर ली गई है, मृतक विगत सात दिनों से घर से लापता था. आज सुबह गंगरेल मानव वन के आगे शव मिला है. शव की स्थिति को देखते हत्या की आशंका का जताई जा रही है. सूचना मिलते ही रुद्री पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे का खुलासा हो पायेगा.