कांकेर | CG: जिले के कुरकुंज के जंगलों में गुरुवार को हुई मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा 4 दिसंबर से चलाए गए ऑपरेशन में नक्सलियों के दो कैंप ध्वस्त किए गए। एक घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली भागने में सफल रहे, लेकिन जवानों ने मौके से 12 बोर की बंदूक और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है। पुलिस का यह अभियान नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।