भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. यह टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत जीत से की है. टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की इस टेस्ट में वापसी होगी.
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा आज के मैच में ओपनिंग में नहीं उतरेंगे. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करेगी. रोहित मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में केएल-यशस्वी की जोड़ी ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी. दोनों ने दूसरी पारी में रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी निभाई थी.
कहां देखें लाइव?
भारत-ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया से लाइव आप स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखी जा सकती है. भारतीय टीम लगातार दूसरे टेस्ट को जीतने के इरादे से एडिलेड में उतर रही है.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड