भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने के बदले अनाज की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है।
हाल फिलहाल में सोने और चांदी की तस्करी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर भारी मात्रा में बढ़ी है. BSF से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस साल 31 अक्टूबर तक 172.528 किलो सोना और करीब 178 kg चांदी मात्र 10 महीने में बरामद हुई है. बाजार की दोनों की कीमत लगभग 1300 करोड़ रुपए के आसपास है. बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 के बाद जिस तरीके की राजनीतिक अस्थिरता हुई. अंतरिम सरकार बनी. इसका फायदा स्मगलर भी उठा रहे हैं. हालांकि बीएसएफ की चौकसी के चलते लगातार अलग-अलग स्थान से सोने-चांदी के तस्कर पकड़े जा रहे हैं. बीएसएफ भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर 11,866 किलो के आसपास ड्रग्स भी जब्त किए हैं. 3265700 की नकली करेंसी भी बॉर्डर से बरामद की गई है. ड्रग्स, सोना-चांदी और फेक करेंसी की स्मगलिंग के लिए बीएसएफ ने 4168 लोगों को पकड़ा है. पिछले साल BSF ने करीब 163 किलो सोना बरामद किया था.इस साल सोने की तस्करी बढ़ी है.