संसद में एक बार फिर नोट कांड सामने आया है। राज्यसभा में कांग्रेस की सीट पर नोटों की गड्डी मिली है। नोट मिलने पर सदन में जोरदार हंगामा मच गया है, भाजपा सांसदों ने जोर जोर से इस मामले की जांच करने की मांग की है।
read morre: IPL 2024 Points Table : KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद प्लेऑफ से बाहर हुई MI, रोमांचक हुई Playoff की रेस
उधर, राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने खुद मामले को बहुत गंभीर बताते हुए कहा कि हम इसकी जांच करेंगे।राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो।”जयराम रमेश ने कहा कि 222 सीट नंबर पर 50 हजार रुपये कैसे आए? मेरे सहयोगी अभिषेक मनु सिंघवी का नाम लिया। उनका नाम लेना बिल्कुल गलत था। नाम कैसे लिया? वे वहां थे ही नहीं। सदन की तलाशी शाम छह बजे के बाद हुई है। यहां नकदी कहां से आई? किसका पैसा है? जांच की जाए। सारा मामला साफ हो जाएगा। जेपीसी या किसी भी कमेटी से जांच कराई जाए। जांच होना जरूरी है। हम जांच से भाग नहीं रहे हैं।
‘यह सब साजिश है’