रायपुर | CG: गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय, रायपुर में “लव यू जिंदगी भाग 2” कार्यशाला का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय मार्गदर्शक एवं प्रेरक वक्ता राकेश चोपड़ा ने छात्रों को सफलता और जीवन कौशल के बारे में प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे और अध्यक्ष अजय तिवारी की विशेष उपस्थिति रही। प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है।
राकेश चोपड़ा ने कहा, “आपकी सोच आपकी जिंदगी को बदल सकती है।” उन्होंने जीवन में संघर्ष और माता-पिता के योगदान को विशेष महत्व देने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को नकारात्मकता छोड़ सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में एनसीसी के छात्रों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने भाग लिया। मंच संचालन प्रो. किरण अग्रवाल ने किया, और आभार प्रदर्शन प्रो. प्रीतम दास ने किया।