कोरबा। CG NEWS : प्रदेश के कोरबा जिले में हाथियों की चहलकदमी बनी हुई है। कोरबा वनमंडल के बोतली गांव से हाथियों की मस्ती करने का एक मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जंगल के भीतर हाथियों के दल को तालाब के भीतर मौज मस्ती करने हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि इस क्षेत्र में 30 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथी जंगल के भीतर है। इस कारण अभी शांत है। विभाग ने आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील किया है। हाथ्रियों के कारण नुकसान भी हो सकता है।