रायपुर। CG NEWS : सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की मुश्किले बढ़ गयी है। रायपुर स्पेशल कोर्ट में आज 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद टामन सिंह सोनवानी को पेश किया गया था। सुनवाई के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को 20 दिसंबर तक फिर से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। टामन सिंह सोनवानी को रायपुर के सेन्ट्रल जेल में रखा जाएगा। छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए सीजीपीएससी घोटाले में फंसे पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी को अभी जेल में ही रहना होगा।
आपको बता दे सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में 171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। प्री-एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया गया। इसमें 2 हजार 565 अभ्यर्थी पास हुए थे। इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को हुई मेंस परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए। इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की सिलेक्शन लिस्ट जारी हुई।