राजनांदगांव। CG NEWS : राजनांदगांव शहर के सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक, परिजन और कलेक्टर संजय अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान सैनिक और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सहायता दान राशि जुटाई गई।
प्रतिवर्ष 7 दिसम्बर को सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग के लिए आयोजित होने वाले सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर शहर में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जवानों के लिए स्वेच्छिक अनुदान राशि सशस्त्र सेना के प्रतीक विशेष झंडे को बांट कर एकत्रित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस सशस्त्र बलों के सभी जांबाज सैनिकों को नमन करने का दिन है। हम सब इस दिवस पर सैनिक कल्याण के कार्यों के लिए अपना सहयोग कर सकते हैं। इस आयोजन को लेकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण संयोजाक अविनाश चंद्रपंथ ने बताया कि आज के दिन एक विशिष्ट प्रकार का झंडा सभी लोगों को वितरित किया जाता है और स्वेच्छिक अनुदान राशि जुटाई जाती है। यह राशि शहीद परिवारों के कल्याण में खर्च की जाती है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सशस्त्र सेना के छोटे-छोटे झंडो का वितरण शहीद परिवारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बडी़ संख्या में भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन उपस्थित थे।