दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद काम से ब्रेक लिया हुआ है। वह तीन महीने की अपनी बेटी दुआ के साथ घर पर समय बिता रही हैं, तो अब न्यू मॉम को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु में हुए कॉन्सर्ट में देखा गया।
read more : Viral Video: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों के बीच भिड़ंत, वीडियो वायरल
दीपिका ने बेटी के जन्म के बाद दिलजीत के कॉन्सर्ट में अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस देकर फैंस को सरप्राइज कर दिया। जहां बेसिक से जींस- टॉप में ही दुआ की मॉम का स्टाइल कमाल लगा, तो उनका मस्ती भरा अंदाज भी सबका दिल जीत गया। दीपिका का कॉन्सर्ट में आना फैंस ने सोचा भी नहीं था। ऐसे में जब दिलजीत हसीना के ब्यूटी ब्रांड का प्रोडेक्ट अपनी हाथ में लिए नजर आए, तो सब एक्साइटेड हो गए। वहीं, बैकस्टेज पर अपनी एंट्री का इंतजार करती दीपिका Levis की Dilluminati लवर की वाइट टी- शर्ट और ब्लू जींस पहन सिंगर की बातों पर हंसती- मुस्कुराती नजर आईं।
देखें VIDEO