मामला बैतूल के कोठी बाजार क्षेत्र स्थित आजाद वार्ड का है जहां मकान में अचानक विशाल अजगर देखने से हड़कंप मच गई और परिवार के सभी लोग बेहद ही घबरा गए।
अजगर की लंबाई लगभग 9 से 10 फीट थी और वजन करीबन 10 से 12 किलो था। शनिवार देर रात घर मे महिलाओं को दीवार के ऊपर विशाल सांप दिखाई दिया। इतना बड़ा सांप देखकर परिवार के लोग बेहद डर गए और उस जगह से अलग हो गए जहां सांप दिखाई दिया था इसके बाद मकान मलिक नौशाद खान ने फोन के माध्यम से इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ शेख गुलामुद्दीन को दी सूचना के बाद सर्प विशेषज्ञ कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे और आधे घंटे की मशक्कत के बाद विशाल अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया है।
अनहोनी घटना होने से बच गई
सर्प विशेषज्ञ शेख गुलामुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया है की अजगर जहरीला तो नहीं होता है पर इसके काटने के बाद ब्लड तेज रफ्तार से बहने लगता है और इससे किसी भी व्यक्ति के शरीर को काफी हानि पहुंच सकती है। यह सांप चूहा, मुर्गी और बकरी के बच्चों का शिकार करता है। फिलहाल इस पूरी घटना में गनीमत की बात यह रही कि इस सांप ने किसी को भी नहीं काटा और एक अनहोनी घटना होने से बच गई।