CG NEWS : खबर छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की है, जहां जैजैपुर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने रात के समय करही इलाके में हो रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की। रिपोर्ट के अनुसार, विधायक को स्थानीय कार्यकर्ताओं से लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने रात में खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। जब विधायक बालेश्वर साहू वहां पहुंचे, तो रेत माफिया मौके से अपने चैन माउंटेन और अन्य उपकरण छोड़कर भाग गए। विधायक ने आरोप लगाया कि यह अवैध खनन अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है। बालेश्वर साहू ने पहले भी रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाई है और इस मुद्दे पर शक्ति कलेक्ट्रेट के सामने आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं। अब देखना यह है कि विधायक की इस कार्रवाई के बाद प्रशासन इस अवैध खनन पर क्या कदम उठाता है। मौके पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा भी की और कठोर कार्रवाई की मांग की।