गरियाबंद। CG NEWS : गरियाबंद पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इस मामले ने थाना मैनपुर पुलिस एवं साइबर पुलिस टीम ने सयुक्त कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना मैनपुर और साइबर पुलिस टीम ने 115 प्लास्टिक कुर्सी और 29 नग लोहे के सेंटरिंग प्लेट की चोरी के मामलों में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई सामग्री बरामद की। आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया हैं। इस कार्रवाई में थाना मैनपुर प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, सउनि0 जोहन ध्रुव, प्र.आर. राजकुमार साहू, हरिशचंद्र धु्रव, प्रमोद यादव, आर0 प्रवीण वर्मा सायबर टीम सउनि0 मनीष वर्मा, प्र0आर0 अंगदराव, आर. सतीश गिरी, देवेन्द्र सोनवानी एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।