कांकेर। CG NEWS : “सर्व आदिवासी समाज” द्वारा आयोजित बेचाघाट आंदोलन का दूसरा वर्षगांठ मनाया जा रहा है। इस आंदोलन में बस्तर संभाग सहित कांकेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कोयलीबेड़ा, दुर्गूकोंदल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, पाखंजूर और छोटेबेटिया से हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग जुटे हैं। इस आंदोलन में महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग, और युवा सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसके अलावा, दल्लीराजहरा से “जन्म मुक्ति मोर्चा” (JMM) जैसी राजनीतिक पार्टी ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है। आंदोलन में आए लोगों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था आदिवासी समाज ने की है। आंदोलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों का हनन न हो और संविधान में प्राप्त सभी अधिकार आदिवासी समुदाय को सुनिश्चित किए जाएं। आंदोलन के दौरान रैली निकालकर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इन मांगों में आदिवासी अधिकारों की रक्षा और शासन द्वारा हो रहे किसी भी प्रकार के हनन को रोकने की मांग की गई है। मौके पर सर्व आदिवासी समाज के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें सियाराम पुड़ो (अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज, पखांजूर), मैनी कचलम, सोहन पद्दा और अन्य सदस्य शामिल थे।