वीरेंद्र सोनी, सरिया। CG NEWS : नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर वासियों के द्वारा किया गया है। कलश यात्रा नगर पंचायत परिसर से शुरू हुई और गांधी चौक, जगन्नाथ मंदिर होते हुए पहाड़ तालाब पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भव्य कलश लाया गया। मान्यता है की कलश में सारे देवता विराजमान होते हैं। इसी मान्यता को लेकर श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ अवसर पर पहाड़ तालाब में पूजा पाठ करते हुए कलश यात्रा निकाली गई । यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर व सिर में कलश रखकर शामिल हुए । कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई कथा स्थल पहुंची। इस दौरान जगन्नाथ मंदिर से विधि विधान अनुसार पूजा पाठ करते हुए श्रीमद् भागवत ग्रंथ लाया गया और कथा स्थल में स्थापित किया गया । कलश यात्रा के दौरान कथा वाचक सलिल कृष्ण गुरु महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है ,इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है । उन्होंने कहा की कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। कलश यात्रा के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण शराप, वरिष्ठ पार्षद मोतीलाल स्वर्णकार, पार्षद प्रतिनिधि राजू प्रधान, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । कथा का आयोजन 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक संपन्न होंगे। नगर पंचायत परिसर को भव्य पंडाल के रूप में मनाया गया है। जिसमें श्रद्धालु जन महाराज जी के मुखारविंद से कथा का श्रवण करेंगे। कथा का आयोजन दोपहर 2 से शाम 5बजे तक संपन्न होगा। इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष स्वपनील स्वर्णकार ने धर्म परायण श्रद्धालु जनों से आग्रह किया है कि कथा स्थल में पधार कर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बने।