दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिम विक्षोभ के कारण कई जगह बारिश के आसार जताए थे। आईएमडी का अनुमान सही निकला। दिल्ली-गाजियाबाद, नोएडा समेत कई इलाकों में बारिश होने से ठंडक बढ़ने की संभावना है।
दिल्ली के अकबर रोड, पंडारा पार्क, न्यू अशोक नगर के आस-पास हल्की बारिश हुई। इसके अलावा गाजियाबाद के इंदिरापुरम समेत आस-पास में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलने के साथ ही प्रदूषण से परेशान लोगों को भी राहत मिलने के आसार है।
https://x.com/AHindinews/status/1865753289150886393
दिल्ली में क्या है मौसम की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 276 रहा जो कि ‘खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, शाम में हुई बारिश से इसमें सुधार के आसार हैं। आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत दर्ज किया गया।