रायपुर। RAIPUR NEWS : संविधान निर्माता बाबा साहब आम्बेडकर ने सविधान सभा में चेताया कि इस देश को न तो ग़रीबी से हराया जा सकता है और न ही किसी ताक़त के दम पर। इस देश को सबसे बड़ा ख़तरा है तो देश के जयचंदों और मीरजाफरो से । उनकी बात आज सच होती दिखायी दे रही है। यह बातें मेरा संविधान – मेरा अभिमान कार्यक्रम के समापन समारोह में देश के सुप्रसिद्ध विचारक राकेश सिन्हा ने कही।
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आम्बेडकर जी को जिस बात का डर था आज वही हो रहा है। जार्ज सोरस नाम एक व्यक्ति अमेरिका में बैठकर देश के संविधान का ठेकेदार बन बैठा है और उसके एजेंट देश में बैठकर रात- दिन संविधान पर ख़तरा बताकर देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी संविधान लिखे गए मौलिक अधिकार और कर्तव्यों से नहीं बल्कि इसे चलाने वाले लोगों के चाल-चरित्र और चेहरा से बनता है। यही वजह है पाकिस्तान और बंगलादेश में भी संविधान हैं फिर है बर्बादी के कगार पर है।
मेरा संविधान- मेरा अभिमान कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी की संविधान को मूल भावना समझना होगा। भारत का संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं है बल्कि देश की आत्मा है। इसमें दिए मौलिक अधिकारों के साथ- साथ अपने कर्तव्यों की जानकारी भी होनी चाहिए।
कार्यक्रम में पंडित रविशंकर विवि के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला, युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय तोमर , प्राचार्य अमिताभ बनर्जी, कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन, कार्यक्रम प्रभारी संजय जोशी आदि उपस्थित थे।