डेस्क। VIDEO : मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर कल शनिवार की शाम एक कंटेनर चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया, जिससे कंटेनर सिधे फूड कोर्ट मे जा घुसा, इस घटना में इंद्रदेव पासवान नामक होटल के कामगार की कंटेनर के चापट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने कंटेनर चालक बिपीन यादव को हिरासत मे ले लिया है। घटना के समय उस जगह पर 5 से 6 लोग खड़े थे, जैसे ही वे लोग वहां से हटे महज 5 से 6 सेकंड के अंदर ही कंटेनर वहा पर आ गया और एक शक्स को अपनी चपेट में ले लिया।
देखें CCTV फुटेज