मध्यप्रदेश/दमोह। BIG ACCIDENT : दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर नोहटा व्यारमा नदी के पुल के मोड़ पर बड़ा हादसा हो गया है, आज सुबह एक तीर्थ यात्रियों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। इस हादसे में दर्जन भर लोग घायल हुए है। घायलो का दमोह जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों के लिए काम की खबर, इस दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें
बताया जा रहा है कि बस में करीब 16 से 17 तीर्थ यात्री सवार थे जो सिवनी लखनादौन और जबलपुर से सवार होकर मथुरा वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे तभी बीती रात्रि करीब 3 बजे नोहटा थाना अंतर्गत नोहटा व्यारमा नदी पुल के मोड पर बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। गनीमत रही की बस पलटी खाती हुई पेड़ो से छिड़ती हुई जा गिरी वहां पानी नहीं था, नही तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
इस हादसे की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी एसडीएम पुलिया मौके पर पहुंची और बस में सवार घायल यात्रियों को 108 वाहन की मदद से तत्काल दमोह जिला अस्पताल भेजा गया। बस में सवार करीब 16 से 17 यात्रियों को मामूली चोटें आई है, वही दो बच्चों को गंभीर चोट आने पर प्राथमिक इलाज के बाद दमोह जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है। अन्य घायलो का दमोह जिला अस्पताल में इलाज जारी है।