उज्जैन | BIG BREAKING: जिले की तराना तहसील के कायथा गांव में आज सुबह 4 बजे एक भयानक सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता रवि पांडे के परिजन शादी से लौट रहे थे, जब उनकी कार एक वाहन को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन 100 फीट दूर जा गिरा। मौके पर स्पीड ब्रेकर की कमी और अंधे मोड़ की वजह से हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों को कार का मलबा काटकर बाहर निकाला गया। स्थानीय प्रशासन हादसे की जांच में जुटा है।