रायपुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर शराब दुकानों को बंद रखने के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। 18 दिसंबर को प्रदेश की सभी शराब दुकाने बंद रहेगी। अगर कोई शराब बेचते या फिर पिलाते हुये पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी जिले के क्षेत्रांतर्गत 18 दिसम्बर को ‘‘गुरू घासीदास जयंती‘‘ के अवसर पर देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ एल 3 होटल बार, एफएल 7, एवं मद्य भण्डारण भाण्डागार को 17 दिसम्बर को रात 10 बजे से पूर्णतः बंद रखने तथा अवैध शराब के विक्रय पर समुचित नियंत्रण रखने के निर्देश जारी किए हैं।