सक्ती। CG NEWS : थाना हसौद क्षेत्र में धान चोरी की घटना सामने आई। प्रार्थी ने थाना पहुंचकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया था। सुबह 5 बजे जब परिवार उठा, तो परछी में रखे 37 बोरी धान में से 6 बोरी धान गायब मिलीं। अज्ञात चोर दीवार के ऊपर से अंदर आकर दरवाजा खोलकर चोरी कर गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल, और अनुविभागीय अधिकारी अंजली गुप्ता को मामले की जानकारी दी गई। उनके कुशल दिशा-निर्देशन में थाना हसौद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने संदेह के आधार पर रमेश कुमार साहू उर्फ लाला और फिरत कुमार नागेश उर्फ खजवा नागेश दोनों निवासी हसौद, को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। आरोपियों से चोरी की गई 6 बोरी धान बरामद कर जप्त की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।