मनोज श्रीवास्तव, CG NEWS : भरतपुर-सोनहत के विधायक रेणुका सिंह के बयान पर कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विधायक रेणुका सिंह पर हमला बोलते हुए कहा की, “जनकपुर में ट्रेन कब चलेगी”, “जनकपुर में पीजी कॉलेज कब बनेगा, “सोनहत में फोर लेन सड़क कब बनेगी, यही सभी बातें मैं याद दिलाता रहूंगा।” गुलाब कमरों ने प्रदेश में चल रही विष्णु देव साय की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार के कार्यों पर सवाल उठाना जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “मेरी बड़ी बहन (रेणुका सिंह) को अपने छोटे भाई को आशीर्वाद देना चाहिए। इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की “भरतपुर विधानसभा में एक साल बीत गए, लेकिन अब तक एक लाख रुपये का भी काम नहीं हुआ है।” गुलाब कमरों ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में हो रही देरी पर वे विधायक को लगातार जवाबदेह ठहराते रहेंगे।