CG NEWS : राजनांदगांव के लालबाग क्षेत्र के वार्ड नंबर 43, प्रभात नगर के निवासियों ने आवासीय पट्टे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे आगामी चुनावों में राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार का बहिष्कार करेंगे। प्रभात नगर के सैकड़ों निवासी, वार्ड की पार्षद के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और पट्टे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। निवासियों का कहना है कि परिवारों को पट्टा देने के लिए वर्षों पहले चिन्हित किया गया था, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। वार्ड के महादेव सोनवानी ने कहा कि चुनावों के दौरान नेता मोहल्ले में आकर पट्टा देने का वादा करते हैं, घरों का माप भी लिया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं। निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में 400 परिवार रहते हैं, जिनमें से 70 परिवारों को 1994 में तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पट्टा दिया गया था। बाकी 350 परिवारों को चिन्हित करने के बावजूद अभी तक पट्टा नहीं मिला है।