रायगढ़। CG NEWS : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हाल ही में, एक कुख्यात अपराधी बंटी साहू उर्फ रावण का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। इस घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंटी साहू एक बंद कमरे में पीड़ित को जमीन पर लिटाकर बेल्ट से मार रहा है। इस बर्बरता ने लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अपराधी पुलिस की नाक के नीचे इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बंटी साहू उर्फ रावण पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि शहर में शांति बनी रहे।