रतलाम/मध्यप्रदेश। Madhya Pradesh : रतलाम भारत आदिवासी पार्टी के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो बांसवाड़ा का है जहां पर हाल ही में दो दिन पूर्व कमलेश्वर डोडियार आदिवासी चिंतन शिविर में सम्मिलित होने गए थे।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR VIDEO : फिल्म पुष्पा-2 का क्रेज, रायपुर के श्याम टॉकीज में बेकाबू हुई भीड़, आप भी देखें वीडियो
वीडियो में कमलेश्वर डोडियार चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए रतलाम कलेक्टर के प्रतिबंधात्मक आदेश को चुनौती देते हुए रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम की डिग्री पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए मंच से बोल रहे हैं कि, हमें जानकारी प्राप्त हुई है कि कलेक्टर ने जो एस सी का सर्टिफिकेट नौकरी के लिए लगाया है वह फर्जी है, इसके अलावा उन्होंने कलेक्टर की परीक्षा पद्धति पर भी आरोप लगाया है।
कमलेश्वर यहीं पर नहीं रुके आगे उन्होंने कलेक्टर के लिए जो शब्द इस्तेमाल किया किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए नहीं किया जा सकते हैं उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने रतलाम में प्रतिबंधात्मक आदेश लगाया है और रैली आम सभा एसपी एवं कलेक्टर ऑफिस तथा उसके 100 मीटर दायरे में नहीं हो सकती है, नारेबाजी भी नहीं हो सकती है कलेक्टर तेरे बाप का राज है क्या, सुन कोई भी जिला चलेगा कलेक्टर तो कानून के हिसाब से चलेगा।
इसके अलावा कमलेश्वर यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि कलेक्टर के प्रतिबंधात्मक आदेश के संदर्भ में मैंने कलेक्टर को एक पत्र लिखा है अभी तो उसे पत्र को समझने में ही उसे दो-चार दिन लग जाएंगे और तब तक हमारा आंदोलन हो जाएगा। इसमें वह मोहन सरकार को भी चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें विधायक कमलेश्वर डोडिया 11 तारीख को रतलाम मेँ होने वाले जनआंदोलन और कलेक्टर कार्यलय के घेराव के लिए कर आदिवासियों को एक जुट कर रहें है।