रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund Crime : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोंघीबाहर में 4 दिसंबर को सड़क किनारे रामकुमार खड़िया (पिता हरि लाल खड़िया) 33 वर्ष की गांव के बाहर सड़क किनारे लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत युवक की मौत सर में किसी भारी चीज से चोट की वजह से मौत होना पाया गया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 103 (1) बी एन एस कायम कर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी थी।
इन्हें भी पढ़ें : Raipur Breaking: दिनदहाड़े चाकूबाजी से दहला रायपुर, नशे में धुत ई-रिक्शा चालक ने दूसरे ऑटो चालक पर कैंची से किया हमला
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि भीखम साहू (पिता स्वर्गीय अलख राम साहू) उम्र 60 साल ग्राम बंजारी निवासी और मृतक रामकुमार खड़िया दोनों एक मकान निर्माण में मजदूरी का काम करते थे, दोनों ने मिलकर मकान निर्माण में बचे लोहे की छड़ को बचा था। जिसके पैसा का लेन देन में भीखम साहू ने मात्र 500 सौ रुपए रामकुमार खड़िया से लिया था। रामकुमार खड़िया को हत्यारे भीखम साहू को 2000 रूपए और वापस देना बकाया था।
सिर पर लोहे की रॉड मारकर की थी हत्या
इसी बात को लेकर 4 दिसंबर को शराब पीने के दौरान दोनों का विवाद हो गया और रामकुमार खड़िया के सिर में लोहे की रॉड से मारकर भीखम साहू ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से वह गांव में ही था पुलिस ने जब गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ की तो उसने हत्या करने का आरोप स्वीकार कर लिया है।