बड़वाह पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियारो की तस्करी के मामले में महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपीयो को कटघडा के समीप नये बायपास के ब्रिज पास से गिरफ्तार किया गया था।पुलिस को देख सभी आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे।लेकिन तत्काल घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।जिसमे विदिशा का एक बदमाश रघुवीर हिस्ट्रीशीटर भी है।पुलिस मुताबिक ये आरोपी गोगावा के पास सिगनूर से अवैध हथियार खरीदकर अन्यत्र बेचने के लिए ले जा रहे थे।इन सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 3 अवैध फायर आर्म्स व 2 नग जिंदा कारतूस मिले है।जिनकी कुल कीमत करीब 31 हजार रूपये है।आरोपियों के पास से 50 हजार कीमती की एक्टिवा की भी बरामद की है।सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़वाह न्यायालय प्रस्तुत कर उन्हें काटकूट फाटे स्थित उपजेल भेज दिया है।
READ MORE: CG NEWS: CM की पहल से पर्यटन के क्षेत्र में मिला जशपुर को नया आयाम,अब पर्यटन वेबसाइट के माध्यम से नैसर्गिक जगहों की मिलेगी जानकारी
शाम करीब 6 बजे प्रेस कांफ्रेस के दौरान टीआई बलराम सिंह राठौर ने बताया की मुखबिर से सुचना मिलने पर टीम बनाकर नये बायपास कटघ़डा पुल के पास तलाश की।जिसमे पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार 4 पुरुष व 1 महिला दिखाई दी।पुलिस टीम को आता देख 3 पुरुष वहाँ खड़ी काली एक्टिवा पर बैठकर वहाँ से भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर रोका।
पकडाए गए आरोपी विदिशा क्षेत्र के,आरोपी रघुवीर पर 17 अपराधिक प्रकरण दर्ज-टीआई ने बताया की घेराबंदी कर नीरपेश उर्फ नीतू पिता गजाधर गोस्वामी(37 )निवासी वार्ड क्रमांक 06 राहतगढ़, जिला सागर,रघुवीर पिता सुन्दरलाल लोधी(54)निवासी ग्राम पिपराह थाना त्योंदा जिला विदिशा,गोपाल पिता राजेन्द्र नामदेव(43) निवासी अंसारी बाग कालोनी पालदा थाना आजाद नगर इन्दौर,मूल निवासी कमानी गेट के पास राजेन्द्र वार्ड सोहागपुर,शैतान पिता लालाराम रायकवार(39)निवासी बाबुलाल नगर पालदा थाना आजाद नगर इन्दौर,मूल निवासी ग्राम कनारी थाना करारिया(जिला विदिशा),माया बाई पिता कलुआ (पति मनन उर्फ मदन )निवासी ग्राम पिपराह थाना त्योंदा जिला विदिशा को पकड़ा गया है।तलाशी में निरपेश उर्फ़ नीतू के पास से 1 पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस,शैतान के पास से 1 पिस्टल व रघुवीर के पास से 1 पिस्टल बरामद की गई है।रघुवीर पर तो विदिशा जिले में 17 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।