सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार को दिल दुखा देने वाली घटना सामने आई है. सिंगरौली जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है एक 8 माह की बच्ची और 3 साल के बच्चे दोनों जिंदा जल गए. खेत में खेलते वक्त दोनों बच्चे झोपड़ी में सो गए थे. तभी आग लगने से बच्चों की जलकर मौत हो गई.घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन अब तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि झोपड़ी में आग कैसे लगी, फिलहाल मोरवा थाना प्रभारी ने जांच की बात कही है. घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है.
read morew: Complaint Boxes: भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शेगी सरकार, अब सरकारी ऑफिस में लगेगी शिकायत पेटी, आदेश जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र का है. जहां ग्राम बड़गड़ गांव जो की दुधमनिया तहसील में आता है. यहां सोमवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे पति-पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ खेत पर काम करने गए थे. इस बीच पति-पत्नी जब खेत में काम कर रहे थे, तभी दोनों बच्चे खेलते-खेलते थककर झोपड़ी में जाकर सो गए. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई और दोनों मासूमों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई