ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। UPSC Mains Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। गौरतलब है, मुख्य परीक्षा 20-29 सितम्बर तक आयोजित की गई थी।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है वे सभी व्यक्तित्व/साक्षात्कार दौर(Interview Round) में शामिल होने के पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है, जिसे उम्मीदवार चेक कर सकते हैं। व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए पात्र उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता(मेंस) पाई है उन सभी को साक्षात्कार शुरू होने से पहले अपना विस्तृत आवेदन पत्र-II (DAF-II) भरकर जमा करना होगा।