सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के “दिल-लुमिनाटी” कॉन्सर्ट को लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है तो इसके साथ विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं. दिलजीत दोसांझ ने रविवार को इंदौर में आयोजित कॉन्सर्ट में मरहूम शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) के कुछ शेर पढ़े. माना जा रहा है कि दिलजीत ने बिना नाम लिए अपने विरोधियों को जवाब दे दिया है
read more: VIDEO : एक्सप्रेस वे के फूड कोर्ट मे घुसा कंटेनर, एक शक्स की मौत, घटना CCTV मे कैद
बजरंग दल के विरोध को लेकर सीधा कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि उन्होंने राहत इंदौरी का शेर पढ़कर भी बहुत कुछ कह दिया है. उन्होंने राहत इंदौरी का शेर पढ़ा, “अगर खिलाफ है तो होने दो, जान थोड़ी है, यह सब धुंआ है कोई आसमां थोड़ी है. सब का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.”इसके बाद उन्होंने राहत इंदौरी का एक और शेर सुनाया, “मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो, आसमां लाए हो ले आओ जमीं पर रख दो, अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो.”
दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में अपने शानदार परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया. अपनी शानदार गायकी से दर्शक कॉन्सर्ट के दौरान जमकर झूमते नजर आए. दिलजीत के कॉन्सर्ट की इतनी जबरदस्त दीवानगी थी कि लोग कार्यक्रम स्थल के बाहर ट्रकों पर चढ़कर शो देखते नजर आए. इस तरह का एक वीडियो दिलजीत ने खुद शेयर किया है.कार्यक्रम के दौरान दिलजीत ने दर्शकों से ‘जय श्री महाकाल’ के नारे भी लगवाए. दिलजीत ने अपने इस कॉन्सर्ट को इंदौर के ही रहने वाले राहत इंदौरी को समर्पित किया.
ब्लैक हो रही टिकटों पर भी दिया जवाब
साथ ही उनके शो की ब्लैक हो रही टिकटों पर कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. भारत में जबसे सिनेमा आया है, तब से टिकट ब्लैक हो रहे हैं. दिलजीत ने स्टेज से अपने शो की टिकटों की कालाबाजारी पर कहा, “काफी वक्त से हमारे देश में मेरे खिलाफ एक चर्चा चल रही है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं, दिलजीत के शो की टिकट ब्लैक हो रहे हैं. तो भाई, इसमें मेरी क्या गलती है?