महाराष्ट्र मुंबई | BIG ACCIDENT: कुर्ला में एक बस ने कई गाड़ियों और नागरिकों को टक्कर मार दी है. खबर है कि इस हादसे में अब तक 20 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से तीन की मौत हो गई है, इसकी आधिकारिक जानकारी मुंबई नगर निगम ने दी है.
कुर्ला वेस्ट रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में बेस्ट बस का भीषण एक्सीडेंट हो गया है. तेज़ रफ्तार BEST बसों ने सड़क पर चल रहे कई नागरिकों को कुचल दिया है। साथ ही कई गाड़ियों को भी जोरदार टक्कर मारी है.
यह दुर्घटना रात करीब 9:30 से 10:00 बजे घटी है,इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई नगर निगम की आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना से स्थानीय नागरिकों में काफी गुस्सा देखा जा सकता है.
नागरिक अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस घटना में घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई नगर निगम ने इस घटना में घायलों और मृतकों के आधिकारिक आंकड़ों की घोषणा की है। मुंबई नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 20 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 3 नागरिकों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. फिलहाल मौके पर बचाव कार्य जारी है.
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि दुर्घटनाग्रस्त बेस्ट बस का ड्राइवर नशे में था. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है. यह हादसा बुद्धा कॉलोनी के पास अंबेडकर नगर में उस वक्त हुआ जब बेस्ट बस नंबर 332 कुर्ला स्टेशन से अंधेरी की ओर जा रही थी।
तेज रफ्तार बस ने सड़क पर कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे कई पैदल यात्री कुचल गए। बेस्ट बस ने कई रिक्शों को टक्कर मार दी, जिनमें यात्री सवार थे. कई गाड़ियों और नागरिकों को कुचलने के बाद बस अंबेडकर नगर के गेट में घुस गई और वहीं रुक गई.