रायगढ़ | CG : जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नामचीन गुंडा एक व्यक्ति को निर्वस्त्र करके बेल्ट से उसकी पिटाई कर रहा है, और इस दौरान वह शख्स उसके सामने गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन उसके बाद भी युवक जानवरो से बदतर उसके साथ सलूक किया जा रहा है।
इस मामले में अब पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नाम लिखे गए शिकायत पत्र में पीड़ित रमेश साहू ने कहा है कि जूटमिल क्षेत्र के वार्ड नं. 34 का रहने वाला है। पीड़ित ने बताया कि 4 दिसंबर को वह जूटमिल थाने में बंटी उर्फ रावण के खिलाफ आफिस में बंधक बनाकर निर्वस्त्र करके जान से मारने की कोशिश करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराया है। इसके बावजूद जूटमिल पुलिस के द्वारा इस मामले में किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नही की गई।
जिससे आरोपी के द्वारा उसे और उसके पूरे परिवार को लगातार फोन के जरिये धमकाया जा रहा है। इतना ही नही आरोपी के द्वारा लगातार घर पहुंचकर उसे धमकाया जा रहा है। जिससे उसका परिवार दहशत के साए में जी रहा है. आरोपी बंटी साहू उर्फ रावण का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह मुंह में सिगरेट दबाये एक व्यक्ति को अश्लील गाली-गलौज करते हुए उसकी बेदम तरीके से पिटाई कर रहा है।