बिलासपुर। CG CRIME NEWS : जिले से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है, यहां मल्हार के रहने वाली पीड़िता के पिता ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है, शिकायत के बाद मस्तूरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिक की तलाश में जुट गई, इसी दरमियान पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी हुई कि नाबालिग अपनी बड़ी बहन के घर ग्राम पंचायत मुड़पार में देखी गई है, सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस ने बताए गए पते पर दबिश दी यहां जानकारी लेने और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि दुर्गेश धीरज नाबालिग को अपने झांसे में लेकर ऊटी भगा कर ले गया था। जहां नाबालिक गर्भवती भी हो गई मस्तूरी पुलिस ने आरोपी दुर्गेश धीरज को मौके से गिरफ्तार कर लिया और न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।