गरियाबंद। CG NEWS : भारतीय जनता पार्टी की वादाखिलाफी और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अमलीपदर मंडी के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष समिति अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने किया।
कांग्रेस नेताओं ने किसानों के मुद्दों पर आवाज उठाते हुए बारदाना की कमी, इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में वजन का अंतर, और टोकन कटवाने में हो रही परेशानियों जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन को अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण सतपति, अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी, युवा कांग्रेस नेता पंकज नेताम सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हजारों की संख्या में किसान मौजूद थे।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि किसानों की समस्याओं को शीघ्र हल किया जाए। ज्ञापन में बारदाना उपलब्ध कराने, इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में वजन का फर्क दूर करने और टोकन व्यवस्था को सरल बनाने की मांग की गई।
कांग्रेस का आरोप: बीजेपी कर रही है वादाखिलाफी
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष समिति के सदस्य नीरज ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है और सरकार की नीतियां केवल दिखावटी साबित हो रही हैं।
किसानों का गुस्सा और समर्थन
धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति ने यह साफ कर दिया कि वे अपनी समस्याओं से त्रस्त हैं। किसानों ने कांग्रेस की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम ने किसानों और कांग्रेस नेताओं को उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।