CG: तखतपुर पुलिस को जानकारी हुई कि कुछ लोग ग्राम नगचूई में फड लगाकर ताश की पत्तियों में हार जीत का दाव लगा रहे है। सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस ने बताए गए स्थान पर रेड की कारवाई की और घेरा बंदी कर मौके से 7 जुआरियों रामपाल, राम मिलन, संजय कश्यप, रोहित कश्यप, कृष्णा जायसवाल, हरीश कुलमित्र, और देवदत्त को हिरासत में लिया गया। साथ ही साथ घटना स्थल से 14 हजार 760 रुपए नगदी रकम 5 वाहन जप्त किया है सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कारवाई की गई.