बिलासपुर। Chhattisgarh : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर में सरकंडा स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स परिसर पहुंचकर समाजसेवी गौरव शिल्पी तिवारी परिवार द्वारा निवास में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा में शामिल हुए।
इस मौके पर पूर्व सीएम बघेल ने ग्रैंड न्यूज से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार असंवैधानिक कार्य करने जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव समय से पहले तो कराया जा सकता है मगर समय के बाद नहीं हो सकता है। प्रदेश की भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है। वर्तमान सरकार से प्रदेश की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। प्रदेश की तमाम योजनाएं बंद हो चुकी हैं। नई योजनाओं के लिए कोई प्लानिंग ही नहीं है। विकास कार्य, इलाज, स्कूल निर्माण, लोगों के कल्याण के लिए इनके पास कोई फंड ही नहीं है।