CRIME NEWS : गरियाबंद जिले में घरेलु विवाद के चलते बहन पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 9 दिसंबर 2024 को शाम लगभग 05.00 बजे आरोपी जीवन बंजारे ने अपने बेटी चितरेखा बंजारे उम्र 12 वर्ष, को घरेलु बात को लेकर गाली गलौच कर मारपीट करने लगा, जिस पर आरोपी की बहन डिगेश्वरी बंजारे गाली गलौज करने से मना की तो आरोपी जीवन बंजारे हत्या करने की नियत से डिगेश्वरी बंजारे के सिर पर टंगिया से प्राणघातक वार कर दिया, जिससे डिगेश्वरी बंजारे के सिर पर गंभीर चोंट आई, परिजनों ने तत्काल युवती को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा लेकर गए, जहाँ उनका इलाज किया गया।
प्रार्थी गंगाराम बंजारे पिता सरदारी बंजारे जाति सतनामी उम्र 56 साल साकिन हीराबतर थाना छुरा के रिपोर्ट पर थाना छुरा में अपराध क्र0 215/24 धारा 296,115 (2), 109 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन पर थाना प्रभारी छुरा और पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया हैं।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) जीवन बंजारे पिता सरदारी बंजारे उम्र 30 वर्ष, जाति सतनामी, निवासी हीराबतर थाना छुरा, जिला गरियाबंद छ०ग०