दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरियां निकली हैं. इसी पूरी जानकारी aryabhattacollege.ac.in पर देखी जा सकती है. इसके अलावा यहीं से इन पदों के लिए आवेदन भी किया जा सकेगा. ये भर्तियां कुल 12 विषयों के लिए होनी हैं
दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 28 पदों पर भर्तियां होनी हैं. विषयवार बात करें, तो सबसे अधिक पद बिजनेस इकोनॉमिक्स, इतिहास, मैनेजमेंट स्टडीज के 5-5 पदों पर वैकेंसी है. इसी तरह पॉलिटिकल साइंस विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 4 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. अंग्रेजी विषय के लिए दो इसके अलावा कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, एनवायरमेंटल स्टडीज, हिन्दी, मैथमेटिक्स, म्यूजिक, साइकोलॉजी आदि विषयों के एक एक असिस्टेंट प्रोफेसर रखे जानें हैं.
DU Professor Application: कौन कर सकेगा आवेदन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों के लिए वही उम्मीदवार आवदेन कर सकेंगे. जिनके पास मास्टर्स की डिग्री हो और इसमें कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए. इसके अलावा यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट क्वालिफाई होना भी जरूरी है.
DU Professor Selection Process: आवेदन शुल्क और सेलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य/ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये देने होंगे, तो वहीं एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.