बिलासपुर | Viral Video: न्यायधानी में राह चलती महिला का दो अज्ञात लोगों के मोबाइल लूट लिया. यह पूरी वारदात सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र का है यहां किला वार्ड पचरी घाट की रहने वाली कल्याणी विश्वकर्मा अपने घर के बाहर बात करते हुए जा रही थी, इसी दौरान एक बाइक में सवार दो अज्ञात युवक आए और कल्याणी के हाथ से उसका मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो गए.
पीड़ित महिला ने अपने मोबाइल के लुट हो जाने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. लूट का वीडियो वारदात को अंजाम देने वाले जगह में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया. जो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है.