रायपुर। CG BREAKING : सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हेतु आज से ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू कर दिए गए हैं। दरअसल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक में छूट देने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के आधार पर दोबारा छूटे हुए अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं। उक्त आधार पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि को समस्त आवेदकों हेतु संशोधित कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सूबेदार उप निरीक्षक प्लाटून कमांडर के 341 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 21 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मंगाए थे। आवेदन प्राप्त करने की तिथि 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक थी। छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग द्वारा 10 दिसंबर 2024 को जारी नोटिस के अनुसार अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई एवं सीने के माप में छूट केवल एक बार के लिए दी गई है।
जिसके अनुसार न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए तथा सीने का माप बिना बुलाए 78 सेंटीमीटर एवं फुलाने पर 83 सेंटीमीटर केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए की गई है। परीक्षा की समस्त शर्तें एवं कंडिकाएं यथावत रहेगी।
उक्त आधार पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि को समस्त आवेदकों हेतु संशोधित किया गया है। जो अभ्यर्थी पिछली बार आवेदन देने से चूक गए है वे ऑनलाइन आवेदन करने की संशोधित तिथि के आधार पर आज 11 दिसंबर को दोपहर 12:00 से 25 दिसंबर की रात्रि 11:59 तक फिर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 26 दिसंबर दोपहर 12:00 से 27 दिसंबर रात्रि 11.59 मिनट तक किए जाएंगे। जो आवेदक पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। त्रुटि सुधार अवधि में सभी अभ्यर्थी आवश्यकता होने पर आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।